पाक में सिख हकीम को गोलियों से छलनी किया

879
photo source: social media

पेशावर, 30 सितंबर। पाकिस्तान के पेशावर में आज एक सिख हकीम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद क्षेत्र के अल्पसंख्यकों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस आतंकी हमले की संभावना की भी जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हसनदल निवासी यूनानी हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) यहां शहर में धर्मांदर दवाखाना चलाते थे। अज्ञात हमलवार सतनाम सिंह के दवाखाने पर पहुंचे और उनपर गोलियों चला दी। सतनाम सिंह को चार गोलियों लगी। सिर में गोली लगने से सतनाम सिंह की मृत्यु हो गई। हमलावर सतनाम सिंह की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन वह खाली हाथ रही। पुलिस के अनुसार सतनाम सिंह को चार गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इस हमले में आतंकी ऐंगल को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
मालूम हो कि पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले होते रहते हैं। हिंदू, ईसाई, सिख और पारसी यहां पर डर के माहौल में जी रहे हैं।

काबुल हमलाः बाइडेन ने कहा- माफ नहीं करेंगे, हम आपका शिकार करेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here