नई दिल्ली, 22 मई। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने कोरोना से हो रही मौतों पर दुःख व्यक्त हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए। इसके अलावा उनका अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाना चाहिए।
कोरोनाः दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म, बंद होंगे सेंटर
खुल्बे ने कहा कि कोरोना महामारी से देश में बहुत लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है। पिछले एक साल से अधिक समय से इस बीमारी ने लोगो को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। खुल्बे ने कहा कि कोरोना से मरने वाले का अंतिम संस्कार सरकार निःशुल्क करे और उनके परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिसमें से 5 लाख राज्य और 5 लाख की राशि केंद्र सरकार दे। जिससे उनके परिजनों की आर्थिक मदद हो सके।