नीतीश लालू को एक-करने की साजिश रच रहे मांझी-सहनी-कुशवाहा

1312

पटना, 12 जून। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष ताकतें नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को एकसाथ लाने की लगी हुई हैं। नीतीश को भाजपा से तोड़ने की इस साजिश में जतिन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब भी संभल जाना चाहिए और ऐसे आस्तिनों के सांपों को पालने की जगह प्रखर राष्ट्रवादी संगठनों को अपने साथ जोड़ना चाहिए।
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि लालू के जेल से बाहर आने के बाद तथाकथित धर्मनिरपेक्ष ताकतें सक्रिय हो गई हैं और राज्य में जदयू-भाजपा सरकार को गिराना चाहती है। इसके लिए वे मांझी, कुशवाहा और सहनी का प्रयोग कर रही हैं। भाजपा ने मांझी, कुशवाहा और सहनी जैसे कई नेताओं के साथ गठबंधन कर उन्हें मान-सम्मान दिया। परंतु ये भी ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, राजभर जैसे ही आस्तिन के सांप निकलें। राज्य में इन तीनों नेताओं की औकत आज खुद के दम पर चुनाव जीतने की नहीं रह गई है। भाजपा ने ही इन्हें ताकत दी। परंतु ये उसके कभी वफादार नहीं रहे। संजीव कुमार ने कहा कि भाजपा को इस पर मंथन करना चाहिए और देशहित में राष्ट्रवादी संगठनों को एकछत्र के नीचे लाना चाहिए। ताकि इस देश की अखंडता और संप्रभुता बची रही।

कोरोना: मौत के आंकड़े ‘छिपाने’ के लिए इस्तीफा दें उप्र, मप्र और गुजरात के सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here