दूसरा चंडीगढ़ फिल्म फेस्टिवल आज से

653

चंडीगढ़, 21अप्रैल। उत्तर भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय चंडीगढ़ फिल्म एंड म्यूजिक फिल्म फेस्टिवल आज से शुरू हो रहा है। फेस्टिवल के संस्थापक आयोजक राजेश शर्मा के अनुसार इसमें देश-विदेश से आई फिल्मों एवं म्यूजिक एल्बम को म्यूनिसिपैल भवन सेक्टर 35ए में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म फेस्टिवल में पत्रकार-लेखक एसिस्टेंट प्रोफेसर एस.एस.डोगरा द्वारा निर्देशित फिल्म “यशोदा-दि हिमाचली वारियर” को भी ज्यूरी ने चुना है। जिसे 22 अप्रैल को प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्मकार डोगरा ने बताया कि इस फिल्म में उनके दिल्ली स्थित फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज के दो छात्रों वंश एवं रितिक सिंह ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है और रेडियोकर्मी अमिता कमल ने वायस ओवर दिया है। यह फिल्म मंडी जिला हिमाचल में जन्मी दिल्ली में कार्यरत महिला समाजसेविका यशोदा सिंह के निजी जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री है जो पिछले बीसियों वर्षों से लावारिश लाशों को स्वयं दाह संस्कार के अलावा हरिद्वार में अस्थि विसर्जन का कार्य कर रही हैं।

चंडीगढ़ फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी “यशोदा-दी हिमाचली वारियर”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here