नई दिल्ली, 17 मई। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने आज कहा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से दिल्ली के छोटे दुकानदार परेशान हैं। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो हो रही है। दुकानें बंद होने से कोई आय का अन्य साधन नहीं बचा है। दुकानदार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऊपर से बिजली के अधिक बिल उनकी परेशानी का सबब बन रहे हैं।
दीपक खुल्बे ने दिल्ली सरकार से मांग की कि लॉकडाऊन के दौरान छोटे दुकानदारों के बिजली बिल माफ किए जाएं, ताकि उन्हें राहत मिले। उन्होंने साथ ही छोटे दुकानदारों के लिए 5000 रुपये के मासिक पैकेज की भी मांग की, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।