पंकज शर्मा के हरफनमौला खेल से द्वारका पुलिस सात विकेट से जीती

115

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। द्वारका सेक्टर-12 स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में आज द्वारका पुलिस और द्वारका कम्युनिटी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया | इस मैच का अद्धाटन  क्लब के उत्तर भारत के अध्यक्ष अनूप मित्तल एवं द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.सी.शर्मा ने टाॅस कराते हुए किया | आयोजक मुकेश सिन्हा के अनुसार “स्पर्धा से बढ़कर सहयोग” नामक क्रिकेट मैच में पूर्व ए.सी.पी. राजिंदर सिंह के नेतृत्व में द्वारका कम्युनिटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए | जिसमें अंकित ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन और रविंदर चौधरी ने बीस रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया | दिल्ली पुलिस की ओर से कुनाल ने पांच रन देकर दो विकेट तथा पंकज शर्मा ने एक विकेट लिया |

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्वारका पुलिस टीम के कप्तान सुनील की 32 रनों की ठोस पारी और हेड कांस्टेबल पंकज शर्मा के विस्फोटक 84 रनों की बदौलत उसने 19.1 ओवर में यह रोमांचक मैच सात विकेट से जीत लिया | द्वारका कम्युनिटी की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने तीस रन देकर दिल्ली पुलिस के दो विकेट झटके | पंकज शर्मा को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीँ द्वारका के डीसीपी (आईपीएस) एम. हर्षवर्धन ने विजेता टीम को ट्राफी देकर और इस मैच में दोनों टीमों के क्रिकेटरों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here