शेराटल मिस और मिसेज दिल्ली-एनसीआर प्रतियोगिता 16 को

1077

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। शेराटल मिस और मिसेज दिल्ली-एनसीआर प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। कार्यक्रम का आयोजन द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में शाम को 4 बजे होगा।
शेराटल ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता की निदेशक सीमा बाली ने बताया कि इसमें महिलाओं व बच्चों के लिए रैंप वाॅक के अलावा मिस/मिसेज दिल्ली एनसीआर का चयन भी होगा।
सीमा ने बताया कि कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाली डॉ संगीता आहूजा (Mentorx), डॉ मुनीश जिंदल (Robotix) और दिव्या सूद (Body care) सम्मानित अतिथि होंगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद उन महिलाओं को मंच प्रदान करना है जो रैंप पर वाॅक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहती हैं।
सीमा ने बताया कि शैलजा चन्दर इस इवेंट की शो स्टॉपर होने के साथ-साथ ग्रूमिंग और स्टाइलिंग पार्टनर भी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 से अधिक आवेदन आए थे, जिनमें से 25 फाइनलिस्ट के नामों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है। जिनको फाइनल प्रतियोगिता के लिए शैलजा चन्दर ग्रूम कर रही हैं।

चंद दिनों में “हिमाचली बच्ची” पर फिदा सारा “जहाँ”, मिला डाक्यूमेंट्री का ऑफर, जानें कौन है ये…

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here