चंबा, 10 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा-जम्मुहार मार्ग के चौडीकरण के दौरान बुनियादी बातों को ध्यान नहीं रखा गया है। जिसके चलते यहां हमेशा पेड़ों के गिरने से हादसे की आशंका बनी रहती है।
चंबा-जम्मुहार मार्ग का जब चौडीकरण किया गया था, तो कई पहाडि़यों को काटा गया था। इस दौरान वहां लगे पेड़ों का ध्यान नहीं रखा गया था कि इससे उनपर क्या प्रभाव पड़ेगा। जिसके चलते पहाड़ों को काटने के दौरान कई पेड़ों की जड़े बाहर आ चुकी हैं। जिसके चलते बरसात या बर्फबारी के दौरान इन पेड़ों का सडक पर गिरने की आशंका बढ़ जाती है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों और निवासियों को हमेशा हादसे का डर बना रहता है।
यहां के स्थानीय निवासी मनोहर, जितेंद्र, कुलदीप, देवेंद्र, सुनील, अजय, रोहित, कमल, हितेश, संजय, केवल और अशोक ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे पेड़ों की पहचान कर इन्हें यहां से हटाया जाए, ताकि लोग यहां से निश्चित होकर आवागमन कर सके