हमीरपुर, 10 मई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 77 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 196 सैंपल लिए गए, जिनमें से 77 पॉजीटिव निकले
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गांव ब्राहमणी, बाड़ी क्षेत्र के गांव ठेरा, तरक्वाड़ी और नगरोटा गाजियां में 3-3 लोग, गांव ब्ल्यूट, हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 गांधीनगर, कृष्णानगर, मटाहणी, मोहीं, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, प्रतापनगर, थाती लोहियां, बधान, बाड़ी फरनोल, झमेर और दरौंडला में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा रंगड़ क्षेत्र के गांव टापरा, लोहारीं, अणु, पनियाली क्षेत्र के गांव कडनडो, करारा, घरियाणा ब्राह्मणा, री, प्रासी, क्रश, अधवानी, जुल्ही, भरनांग, हीरानगर, मोहीं क्षेत्र के गांव भटेड़, दोसड़का, लोहारीं, बोहनी, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, भरठियां, हारसन, दरयोटा, बराड़ा, नालवीं, सलौणी, झराड़ी बजूरी, घुमारवीं उपमंडल के मोरसिंघी क्षेत्र के गांव भटोली, बुराहन, सोहारी क्षेत्र के गांव दुयार, मंडी जिले के टीहरा क्षेत्र के गांव मंझोह, बन्ना, चमेट, डिडवीं टिक्कर, ढो, भलवानी, धीरवीं और टकोटा में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।