नाहन, 11 मई। जिला सरमौर में जल शक्ति उप मण्डल माजरा के अतंर्गत 17 जल रक्षकों की नियुक्ति प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित की गई है। यह जानकारी सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने बताया कि जल रक्षकों कि नियुक्ति के लिए आवेदकों को अपने मुल दस्तावेजों सहित 12 मई को जल शक्ति उप-मण्डल माजरा के कार्यालय में बुलाया गया था।