चोरों ने घर के ताले तोड़ 22 तोला सोना और 3.50 लाख रुपये उड़ाए

499

मीरपुर, 15 जून। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में चोरों ने एक घर के ताले तोड कर 22 तोला सोना और 3.50 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात सदर थाने के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बल्ह के गांव मोहिं में रानू पटियाल के घर में हुई। सभी परिजन एक सदस्‍य के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गए हुए थे। इसकी भनक पाकर चोरों ने रात को ताले तोड़े और इस वारदात को अंजाम दिया।
सदर थाना हमीरपुर में आज चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। चोरी की वारदात 9 जून रात की बताई जा रही है। चोरी का पता तब चला जब परिवार वापस घर पहुंचा। चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रानू पटियाल ने पुलिस को बताया घर से 22 तोले सोने के जेवर और नकदी चोरी हुए हैं। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि चोर घर के पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे और ताले तोड़ कर गहनों को और करीब साढ़े 3 लाख रुपये की नगदी ले उड़े। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार घर से 22 तोला सोना और साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।

आईजीएमसी की जूनियर डॉक्‍टर की संदिग्‍ध मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here