श्री नैनादेवी मंदिर में दबोचे नकली किन्‍नर

1096
photo source: social media

श्री नैनादेवी, 14 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्‍िथत विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नकली किन्नरों को पकड़ा गया है। ये नकली किन्नर माता के दरबार में श्रद्धालुओं से पैसे मांग रहे थे। जैसे ही इसकी भनक बिलासपुर जिले की किन्‍नर इंचार्ज बिजली महंत को पता चली तो वह तुरंत अपने साथियों सहित पहुंची मंदिर में पहुंची और यहां पैसे मांग रहे नकली किन्‍नरों को दबोच लिया।
जब इनकी पड़ताल की गई तो ये पुरुष निकले और इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी की। बिजली महंत ने पुलिस से आग्रह किया है कि जो भी बाहरी राज्यों से नकली किन्‍नर आ रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनके अधीन आता है इसलिए वह किसी भी तरह के बाहरी किन्नर को यहां अनुमति प्रदान नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था अर्ध नागेश्वर के नाम से चलती है, जो गरीब और असहाय लोगों की सहायता करती है, कुंवारी कन्याओं का विवाह करवाया जाता है और कई तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

नवरात्रिः त्रिलोकपुर में 3 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here