कोरोनाः 22 रोगियों ने दी मात

999

रिकांगपिओ, 9 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले मे आज कोविड-19 के 22 रोगियों ने दी कोरोना को मात। जिससे जिले मे अब तक कोविड 19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 2878 हो गई है। तथा कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड 19 के 22 रोगी स्वस्थ हुए। तथा कोविड 19 के 13 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज 438 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 मामले पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा गत दिनों आईजीएमसी शिमला भेजे गए 267 सैंपल में से शेष बचे 33 सैंपल की रिपोर्ट भी आ गई है। जिनमें 9 मामले पॉजिटिव आए हैं। इस प्रकार आज जिले मे कोविड 19 के 13 नए मामले आए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले मे कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 194 है। जिले से आज 183 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, जिनकी की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव आने वालो में 9 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं। जिनमें कोठी से 5 मामले, सांगला से एक, रारंग से एक तथा निचार से 6 मामले शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड 19 के कुल 50004 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 46713 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा अब तक कुल 3108 मामले पॉजिटिव आए है। जिले में कोविड 19 के कारण 36 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।

न केवल पौधे लगाएं, इनका रखरखाव भी सुनिश्चत करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here