वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भूमिका अहमः प्रवीण टॉक

428

शिमला, 13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार में वन विभाग के संयुक्त सचिव प्रवीण टॉक ने राज्य में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि वो वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रवीण टॉक ने यह बात गत दिवस हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की शिमला ईकाई के नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कही।
एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का एक दल प्रधान प्रकाश बादल की अध्यक्षता में प्रवीण टॉक से शिष्टाचार भेंट के लिए उनके कार्यालय मिलने आया था। टॉक ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के 89 पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है और इन पदों को शीघ्र भरने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी सेवा आयोग से सिफारिश कर दी गई है। कुछ अन्य पदों को भी विभिन्न कोटे से भरा जा रहा है। अनौपचारिक संबोधन में टॉक ने बताया कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन को विभागीय स्तर पर अधिकारियों से बात करके खाली पदों को भरने के लिए प्रोपोजल बना कर सरकार को भेजना चाहिए, सरकार का रवैया विभाग को हर तरह से सशक्त और सुदृढ़ करने का है। टॉक ने यह भी बताया कि जिस प्रकार जंगलों की रक्षा के लिए वन रक्षकों और अन्य फील्ड साफ का महत्व है उसी प्रकार वन विभाग के कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए मिनिस्ट्रियल स्टाफ अहम् भूमिका अदा करता है। सरकार मिनिस्ट्रियल स्टाफ के महत्व को बखूबी समझती है। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान बादल ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पदों को पिछले कई वर्षों से भरा नहीं गया है। बादल ने बताया कि पिछले पांच साल में वन रक्षकों के एक हजार से भी अधिक पद भरे गए हैं, जबकि मिनिस्ट्रियल स्टाफ के लगभग एक सौ पचास पद भी भरे नहीं गए हैं। विभाग में सौ से भी अधिक सीनियर असिस्टेंटो के पद खाली चल रहे हैं। अनेक वन मंडलों में स्टाफ की भारी कमी है, जिसके चलते विभाग का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसका उत्तर देते हुए टॉक ने बताया कि इस विषय में वो विभाग से जल्द ही जानकारी लेंगे और मिनिस्ट्रियल स्टाफ की समस्याओं को जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। मिनिस्ट्रियल स्टाफ शिमला के प्रधान ने जे ओ आई टी की सीनियरिटी के मामले के सरकार के पास लंबित होने का मुद्दा जब उठाया तो टॉक ने आश्वासन दिया कि इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। मिनिस्ट्रियल स्टाफ शिमला की तरफ से प्रधान बादल ने टॉक को आमंत्रण दिया कि वो वन विभाग के कर्मचारियों के बीच आकर उनकी समस्याएं भी सुने, जिसे टॉक ने स्वीकार कर लिया।

वन विभाग की समस्याएं प्राथमिकता से सुलझाएंगेः अजय श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here