विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

583

शिमला, 6 मई। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव ने आज यहां बताया कि आगामी 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस भवन, वार्नस कोर्ट (राजभवन के समीप) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे होगा।
उन्होंने लोगों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंद मरीजों के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके।
संजीव ने बताया कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में मरीजों और आउटसोर्स कर्मचारियों को 200 हाइजीन किट वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों तथा मरीजों की मदद के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रयास किए जाते हैं।

’दिल्ली की तर्ज पर किसानों-बागवानों को मुआवजा दे सरकार’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here