नाहन, 25 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के पूर्व छात्र संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को 50 ऑक्सीमीटर और 100 आयुष काढ़ा भेंट किए।
इस अवसर पर डॉ परुथी ने प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना के उन्मूलन में जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा दिया गया सहयोग बेहद सराहनीय है। ऑक्सीमीटर से जहां होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सकेंगे वहीं आयुष काढ़े से वह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा पाएंगे। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं और संगठनों से भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में संदीप, राम लाल, हुकम, रेखा, शबाना, सरिता और रक्षा शामिल थे।
गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से, अपने भी दूर हो जाते हैं जरा से जुखाम से