अंब, 1 जून। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब उपमंडल के तहत ठठल में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक घर का इलकौता चिराग था और इससे पहले उसकी बहन की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस तरह एक परिवार की दो संतानों की हादसों में हुई मौत की खबर से हर कोई गमगीन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठठल में हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी हलेड़, ग्राम पंचायत ठठल की मौत हो गई। अंकित एक सर्विस स्टेशन में मैकेनिक का काम सीख रहा था। आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब वह घर से काम के लिए पक्का परोह जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।