युवा मॉडल अमन शर्मा ने मिस्टर उत्तरप्रदेश का टाइटल जीता, जनपद में खुशी की लहर

1177

हापु़ड़, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर निवासी अमन शर्मा ने लखनऊ में आयोजित मिस्टर सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में मिस्टर उत्तरप्रदेश का खिताब जीता है। युवा मॉडल अमन शर्मा के मिस्टर उत्तरप्रदेश बनने की खबर से उनके जनपद में खुशी की लहर है। भाजपा युवा जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने भी अमन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
मालूम हो कि ड्रीम्स प्रोडक्शन द्वारा लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता युवा मॉडल अमन शर्मा ने शुक्रवार को मिस्टर उत्तरप्रदेश का टाइटल जीता था। इस प्रतियोगिता में कुल 75 मॉडलों ने हिस्सा लिया था। इसके आयोजक-निदेशक शरद चौधरी थे, जबकि शो कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया थे। निर्णायक मंडली में मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल एवं प्रिंस नरूला भी शामिल थे।

समर्पण ने जरूरतमंदों में बांटे कपड़े

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here