अलर्ट को धत्ता बता 200 श्रद्धालु पहुंचे, पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित भेजा

615
photo source: social media

टनकपुर। उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इसके बावजूद लोग इन चेतावनियों की अनदेखी कर रहे हैं। टनकपुर क्षेत्र में स्थित मां पूर्णागिरी के दर्शनों के लिए भी लगभग 200 भक्त चेतावनी को अनदेखी कर पहुंच गए और बीच रास्ते में फंस गए। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित वापस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश और जगह-जगह मलबा गिरने के कारण टनकपुर के कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया था और लोगों से अपने घरों में रहने का आह्वान किया गया था। इसमें मां पूर्णागिरी का क्षेत्र भी शामिल था। इसके बावजूद 200 श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए चोरी छिपे पैदल-पैदल जंगल के रास्ते बाटना गाढ़ पर पहुंच गए। वहां पर पानी का बहाव तेज होने और मलबा व पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गए।
सूचना मिलने ठुलीगाड के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल़ के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं को नाले से सुरक्षित पार कराया और उन्हें वापस अपने घरों की तरफ रवाना किया।

कार पर पलटा ट्रक, तीन युवकों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here