पंद्रह लाख के आभूषण के साथ दो को धरा

525
photo source: social media

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में कल देर रात जांच के दौरान पुलिस ने 15 लाख के आभूषण के साथ नेपाली मूल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्रांतर्गत् क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में पुलिस एनएचपीसी गेट से कैनाल रोड पर जांच कर रही थी। तभी उन्हें दो लोग संदिग्ध लगे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 15 लाख के आभूषण और नकदी मिली।
तलाशी में 28 वर्षीय करन सार्की पुत्र गोपाल निवासी नेपाल जो कि इस समय दिल्ली के लाजपतनगर मे रह रहा है के पास से पीली धातु डिजाइनर कड़े मय हरा नग-2, पीली धातु की चूडि़यां मय डिजाइन-2, पीली धातु की चूडि़यां लाल हरे नग वाली-2, पीली धातु के सादे कंगन-2, 4 पीली धातु वाले वाले डायमंड में चूडि़यां, 1 पीली धातु का गुरमुखी की इबादत लिखा कड़ा, 1 पीली धातु का मांग टीका मय डायमंड सुदा, 1 पीली धातु की चैन, 1 पीली सफेद धातु की चैन, 1 आयताकार डिब्बे के अंदर पीली सफेद धातु का वी-किंग इंपीरियर लिखा पेंडल बरामद हुए। इसके अलावा छह महंगी घडि़यां और 500-500 व 100 नोट कुल 50000 रुपये बरामद हुए।
वहीं, 19 वर्षीय राजू मल्ला निवासी वार्ड नंबर 9 माटी माही जिला महोतरी नेपाल जो कि इस समय दिल्ली के लाजपत नगर में रह रहा है से तलाशी के दौरान 6 लेडीज डायमंड लगी अंगूठियां, 2 जेंट्स डायमंड सुदा अंगूठियां जिसमें एक अंगूठी में लाल नाग चढ़ा हुआ, एक कागज के अंदर 7 छोटे डायमंड टुकड़े रखे हैं, 2 पीली सफेद धातु की चैन, 1 सफेद धातु की चैन में नगनुमा बटन, एक घड़ी की चेन का टुकड़ा, 1 कॉपर का छोटा पुराना सिक्का, 500-500 रुपये के 100 व 50-50 के 60 नोट कुल 53000 रुपये मिले।
दोनों के पास 1-1 आधार कार्ड नेपाल और नागरिकता के प्रमाण पत्र बरामद हुए। जांच में आधार व नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र में नाम पते में भिन्नता पाई गई। जिसके बाद दोनों के खिलाफ थाना बनबसा में मामला दर्ज कर लगभग 15 लाख के आभूषण बरामद कर लिए गए।

धम्म से बैठा धामी सरकार का इंजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here