प्रधानमंत्री को महत्व नहीं देने वाली व्यवस्था को ही बदल डालो

834

नई दिल्ली, 30 मई। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज प्रधानमत्री को महत्व नहीं देने वाली व्यवस्था को बदल डालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री की अनदेखी करना गलत परपंरा की नींव डलने जैसा है।

पत्रकारिता दिवस का मान बढ़ाया भोपाल-इंदौर ने

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रवैया बिल्कुल अलोकतांत्रिक है। देश में ऐसी लोकतांत्रिक व्यवस्था का क्या फायदा जिसमें प्रधानमंत्री पद की गरिमा तक सम्मान ना हो पाए। आज ममता बनर्जी, केजरीवाल जैसे नेता प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर हमला करते रहते हैं। ममता बनर्जी तो आए दिन प्रधानमंत्री के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करती है, जो कि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए लगातार खतरे की घंटी है। ऐसी ताकतें आने वाले समय राज्यों व केंद्र के बीच की लोकतांत्रिक प्रणाली को छिन्न-भिन्न कर सकती है और देश की अखंडता को खतरे में डाल सकती है। इसलिए जितना जल्दी हो देश के संविधान में बदलाव कर ऐसी अराजक ताकतों पर अंकुश लगाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here