समाज में अश्लीलता परोसने वाले विज्ञापनों पर लगे लगाम

771

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि समाज में अश्लीलता परोसने वाले विज्ञापनों पर लगाम लगनी चाहिए। उन्होंने ऐसे विज्ञापनों के प्रसारण के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी आड़े हाथों लिया।
संजीव कुमार सिंह ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय पर आरोप लगाया कि वह अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है और अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहा है। इस वजह से भारतीय सभ्यता व संस्कृति को नष्ट करने वाले ऐसे विज्ञापनों की भरमार प्रत्येक चैनल और अखबार में दिखाई दे रही है। अश्लील और फूहड़ता से भरे इन विज्ञापनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति व सभ्यता पर लगातार हमला किया जा रहा है। ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्रालय की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंडोम और जांघिया-बनियान जैसे विज्ञापनों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। इसको लेकर सभ्य समाज में काफी रोष है।

यहां लगी साढे छह किलो की लौकी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here