क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 05.10.2021 मंगलवार

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …

– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार) मो. 9752626564
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 05.10.2021 मंगलवार का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
कारोबार में चल रही स्थिति से मन मे असंतोष रहेगा। कुछ नया करने की अभी न करें नवरात्रि बाद करें। लम्बी यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। संतान की स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
शुभ अंक-7, 2, 9 शुभ रंग- आसमानी

………………………………………………………………………..

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
आज दिन भर जोश के साथ काम करेगे। कहीं से धन का लाभ होगा। भाईयो से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। क्रोध पर संयम रखें
शुभ अंक- 9, 3, 1 शुभ रंग- हरा

………………………………………………………………………..

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
किया वायदा पूरा करें मान सम्मान बना रहेगा। उधार लेना पड सकता है व्यर्थ के बातों पर ध्यान न दें। परिवार में नये अतिथि आगमन का योग बन रहा है।
शुभ अंक- 1, 6, 3 शुभ रंग- बैगनी

………………………………………………………………………..

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
आलस न करें। समय अनुकूल है । नई योजना से तत्काल लाभ नहीं होगा। आय के नये स्रोत बनने के योग निर्मित हो रहे हैं । अवसर को जाने न दें।
शुभ अंक- 5, 2, 9 शुभ रंग- हरा

………………………………………………………………………..

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
थकान व कमजोरी से मन चिडचिडाहट से भरा रहेगा। विवाद से बचें । धन की हानि से बचे। बिना सोचे समझे किसी से वायदा न करे। समय जल्द ही सुधार आयेगा।
शुभ अंक- 1, 4, 3 शुभ रंग- ऑरेंज

………………………………………………………………………..

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
आपके कार्यों की प्रसंशा होगी। अपने व्यवहारकुशलता से कोई बडा काम पूरा करवा लेंगे। जीवन साथी के स्वास््थ्य की चिंता बनी रहेगी। अपनो से दूरी का अहसास आपको आंदोलित करेगा। धन लाभ ।
शुभ अंक- 9, 1, 3 शुभ रंग- नीला

………………………………………………………………………..

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
निवेश से धन लाभ होता दिखाई देगा। अपनी गुप्त योजना को उजागर न करें। समय अनुकूल है । लाभ के लिए प्रयास सफल होते दिखाई देगे। मित्रो का सहयोग मिलेगा।
शुभ अंक- 7, 2, 4 शुभ रंग- सफेद

………………………………………………………………………..

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
स्वास्थ का ध्यान रखें। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। कारोबार में लाभ बने रहेगे। माता के स्वास्थ की चिता रहेगी। अतिथि आगमन से घर में प्रसन्नता बना रहेगा। जोखिम के कार्याें से बचें।
शुभ अंक- 6, 3, 2 शुभ रंग- ऑरेंज

………………………………………………………………………..

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
विवेक के प्रयोग से रूके हुए कार्यों में गति आयेगी। साझेदार से सहयोग प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। परिवार में कोई दुखद समाचार मिल सकता है।
शुभ अंक- 1, 7, 2 शुभ रंग- नीला

………………………………………………………………………..

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
बडी हानि होेते होते बचेगी। सावधानी से अपने निर्णय लें। अपना ही आपको क्षति पहुंचा सकता है। योजना को गुप्त रखें। मायके पक्ष से सुखद समाचार
मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ अंक-1, 5, 8 शुभ रंग- आसमानी

………………………………………………………………………..

कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। मित्रों के साथ दिन व्यवतीत होगा। लेने देन मे सावधानी बरतें । मित्रों से दूरी न बनायें अकेलापन लगेगा।
शुभ अंक- 5, 6, 9 शुभ रंग- पीला

………………………………………………………………………..

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
भाग्य का साथ बना रहेगा। आज सभी कामों मे सफलता मिलेगी। आय के नये स्रोत बनाने पर विचार होगा। समय का लाभ उठायें। मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ अंक- 6, 3, 8 शुभ रंग- हरा

श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here