लेखक-पत्रकार एसएस डोगरा को मातृ शोक

797

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। लेखक-पत्रकार-असिस्टेंट प्रोफेसर एसएस डोगरा की माता स्नेह लता का कल स्वर्गवास हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थी। 81 वर्षीय स्नेह लता धार्मिक आस्थावान, मधुरवासी और संघर्षशील महिला थीं
बिंदापुर श्मशान घाट में उनकी पार्थिव देह को सबसे छोटे पुत्र जोगिंदर डोगरा ने मुखाग्नि दी। स्नेह लता की अंतिम जीवन यात्रा में डोगरा परिवार, रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए और उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी तेरहवीं बृहस्पतिवार 11 नवंबर को होगी।

निज पथ का अविचल पंथी को चरितार्थ किया है शान्ता जी ने अपने जीवन में

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here