हिंदी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में छह देशों के वक्ता लेंगे भाग

762

नई दिल्ली, 13 सितंबर। उत्थान फाउंडेशन हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दीः मानकीकरण, लेखन और पठन विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है। इस वेबिनार में छह देशों के वक्ता भाग लेंगे।
कार्यक्रम की संचालिका और आयोजिका अरूणा घवाना ने बताया कि वेबीनार 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से 4 बजकर 45 मिनट तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इसमें तीन सत्र होंगे। पहले सत्र में उनके अलावा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता एवं हिंदी यूनिवर्स फ़ाउंडेशन नीदरर्लैंड की निदेशिका प्रो पुष्पिता अवस्थी व वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर डा धर्मेंद्र कुमार हिंदी और शब्दावली का मानकीकरण पर अपनी राय रखेंगे।
दूसरे सत्र लेखन और चुनौतियां होगा। इसमें वेबिनार के मुख्य अतिथि इंडो स्कैंडिक संस्थान स्वीडन के उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय, यूके से शैल अग्रवाल और लखनऊ से पूर्णिमा वर्मन भाग लेंगी।
तीसरा सत्र पठन का होगा। इसमें यूएसए से सीता और यूएई से विदिशा व मंजू कुमार भाग लेंगे।

मानव जीवन में विशेष स्थान रखती है शिक्षक और साहित्य की भूमिका

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here