देखें, बिहार में नामांकन के लिए भैंस पर सवार होकर पहुंचा प्रत्याशी, कहा….

488

कटिहार, 13 सितंबर। बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दौरान यहां के निवासी अपने बीच अचानक एक सजी-सधी भैंस को देखकर चौंक गए। चौंकने का एक कारण और था, इस पर सवार आजाद आलम उर्फ गुड्डू। आलम अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड के अंतर्गत् रामपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे थे।
आलम ने बताया, “हम पेट्रोल-डीज़ल नहीं खरीद सकते इसलिए हम भैंस पर सवार होकर नामांकान भरने आए हैं।“

हसनगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नामांकन करवाने पहुंचे आलम की भैंस को सुरक्षाकर्मियों ने गेट से बाहर हीं रोक लिया। पत्रकारों के पूछने पर आलम ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद सरकारी योजनाओं को क्षेत्र में लागू करवाने के लिए कार्य करेंगे। जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है।

पहले कार से खींचा, फिर दौड़ाया, उसके बाद धायं-धायं कर सीने में दागी 10 गोलियां, सीसीटीवी कैमरे में कैद…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here