संधोल, 4 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर शाम 6 बजे रेडियो प्लेबैक इंडिया की तरफ से एक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश के 30 चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया गया था। चुने गए कवियों में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की संधोल की अरूणा घवाना भी थी।
उत्थान फाउंडेशन द्वारका (दिल्ली) की संचालिका अरूणा ने कोरोना नामक व्यंगात्मक कविता का पाठ किया। रेडियो प्लेबैक इंडिया की तरफ से सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।