सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

754

गुरुग्राम, 5 अक्टूबर। गांव वजीराबाद में बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। नगर निगम गुरुग्राम के सहायक अभियंता (इन्फोर्समेंट) जोन-3 की शिकायत पर सुशांत लोक पुलिस थाने में आईपीसी की धारा-34, 447 व 448 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम के जोन-3 क्षेत्र के सहायक अभियंता (इन्फोर्समेंट) की तरफ से पुलिस थाना सुशांत लोक में दी गई शिकायत के माध्यम से कहा गया कि पुजारी ईश्वर सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों द्वारा गांव वजीराबाद के खसरा नंबर-2277-78 की बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। यह भूमि डीएलएफ फेज-5 गांव वजीराबाद में पड़ती है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-34, 447 व 448 के तहत मुकदमा नंबर-266 दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई प्रभावशाली लोग भी बेनकाब हो सकते हैं।

हरिओम महाराज के सानिध्य में भव्य महाआरती, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here