ऊना, 10 मई। हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने एपीएमसी सचिव सर्वजीत सिंह तथा एईओ सुरेंद्र कुमार के आसमयिक निधन पर शोक प्रकट किया है।
रविवार को जारी एक बयान में उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की तथा कहा कि दिवंगत आत्माओं को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों को हमेशा अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए याद किया जाएगा।