कोरोना संक्रमित माता-पिता के बच्चों की देखभाल करेगा प्रशासन, जारी किए नंबर

650

सोलन, 10 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सोलन जिला के ऐसे बच्चों के रहने की व्यवस्था की है जिनके माता-पिता कोविड-19 संक्रमण के कारण या तो अस्पताल में उपचाराधीन हैं अथवा असमय काल का ग्रास बन गए हैं। यह जानकारी जिला बाल संरक्षण सोलन की एक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे बच्चों की उचित देखभाल के लिए सोलन जिला के सुबाथु स्थित ‘शांति निकेतन चिल्ड्रन होम’ में पृथक व्यवस्था की गई है। जिनकी देखभाल के लिए उपरोक्त के कारण कोई नहीं है। यहां इन बच्चों की भोजन सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का उचित प्रबंध किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि सोलन जिले के ऐसे बच्चों को इस केंद्र में भेजने के लिए दूरभाष नंबर 01792-275450, 94183-21547, बाल कल्याण समिति के मोबाइल नंबर 70183-64230 तथा जिला बाल संरक्षण इकाई सोलन से दूरभाष नंबर 01792-225388 अथवा मोबाइल नंबर 82192-44094 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here