राज्यपाल ने किया एसडीएम शिवम् को सम्मानित

1116

चंबा, 4 जून। वैश्विक महामारी करोना की दूसरी लहर की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए चंबा के उपमंडलाधिकारी शिवम् प्रताप सिंह को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। शिवम् प्रताप सिंह ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में स्वयं ही ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों को इंस्टाल करके चालू करवाया है।
शिवम् प्रताप सिंह स्वयं इंजीनियर हैं और उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में लगने वाली सभी प्रकार की मशीनरियों को एनएचपीसी के इंजीनियरों, आईटीआई के प्रशिक्षुओं व बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मिलकर लगवाया है और उसे चालू किया है। इस प्लांट में 24 घंटे में 80 से 90 सिलेंडर भरे जाने की क्षमता है। उत्पादन शुरू के बाद से अब मरीजों के बिस्तर पर सीधे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। इससे पूर्व चंबा जिले में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं था। कोरोना की पहली लहर के दौरान मंडी जिले से ऑक्सीजन मंगवाई जाती थी। दूसरी लहर में भी काफी समय तक मंडी और कांगड़ा जिले से सिलेंडर मंगवाए जा रहे थे। परंतु एसडीएम शिवम् प्रताप सिंह के निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत से अब जिले में ही प्लांट से ऑक्सीजन तैयार हो मरीजों को तुरंत मुहैया करवाई जा रही है। इससे पूर्व पहली लहर में भी सिंह ने आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंदो को घर द्वार राशन मुहैया करवाया था। वे आज भी जरूरतमंदो को राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं।

कोरोना से निपटने में सहायक सिद्ध होगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं वाला अस्पताल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here