कोरोनाः हमीरपुर में एक की मौत, 139 संक्रमण मुक्त, 63 संक्रमित

611

शिमला, 11 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में रविवार को हमीरपुर जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3475 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ ़कर 203626 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 139 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 198882 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 1247 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 6678 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बड़सर के बणी गांव निवासी 82 वर्षीय मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। मरीज 8 जुलाई को एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। नौ जुलाई को उसकी रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 13 मामले चंबा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 2, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 0, कुल्लू में 6, लाहौल-स्पीति में 3, मंडी में 7, शिमला में 7, सिरमौर में 0, सोलन में 4 और ऊना में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोनाः कोई नया मामला नहीं, 2 हुए स्वस्थ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here