तेज रफ्तार वाहन ने पीडब्‍ल्‍यूडी कर्मी को रौंदा

212

शिमला, 17 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफार इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सुरक्षाकर्मी को टक्‍कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को ढाली स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में काम करने वाले राजकुमार (47) को भट्टाकुफार फल मंडी के पास अज्ञात वाहन चालक ने टक्‍कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में राजकुमार की की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने वाहन की पहचान करने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पौड़ी में बाघ का आतंक, नाइट कर्फ्यू लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here