बुजुर्गों को दी मतदान प्रक्रिया की जानकारी

700

चंबा (भरमौर) 15 अक्टूबर। जिला रोजगार एवं नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत आज भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत चणहौता, लामू व हीलिंग में मतदान जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान करने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया।
इस दौरान ईवीएम इंजीनियरों द्वारा बुजुर्गों को भी ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया ताकि उन्हें मतदान के समय की किसी प्रकार की समस्या ना आए। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत छतराड़ी, कूँर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छतराड़ी में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।

पांगी और भरमौर में दी ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here