यहां इस दिन बाधित रहेगी विद्युत

791

सोलन, 14 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी के तहत विद्युत लाइनों की मरम्मत के दृष्टिगत इसके अधीन आने वाले विद्युत उपमंडल सोलन नंबर-1 एवं सोलन नंबर-3 फीडर की विद्युत आपूर्ति 16 अक्टूबर को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 अक्टूबर को सुबह 9.30 से सुबह 10.30 बजे तक अप्पर बाजार, मालरोड, पीडब्लयूडी कॉलोनी, मोहन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, विवांता मॉल, न्यायालय परिसर, कलीन, सनी साईड, जौणाजी मार्ग, राजगढ़ मार्ग, शक्ति नगर, एमईएस एरिया, चौक बाजार, सर्कुलर रोड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
वहीं, विद्युत बोर्ड के सहायक अधिशाषी अभियंता विपुल कश्यप ने बताया कि 16 अक्टूबर को एलटी लाइन स्थानांतरित करने के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रांे में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके दृष्टिगत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पवन विहार, पोल्ट्री फार्म सहित डिग्री कॉलेज एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिवस पर किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
उधर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने बताया कि 11 केवी बड़ोग फीडर के कार्य के दृष्टिगत 11 केवी हिमाचल कंडक्टर फीडर की विद्युत आपूर्ति 16 अक्टूबर को बाधित रहेगी। इसके दृष्टिगत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रबौण, नेगी कॉलोनी, वशिष्ट कॉलोनी, कोविड अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, हाउसिंग बोर्ड फेज-1, फेज-2 एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

जिला कार्यबल की बैठक आयोजित

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here