विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस व समाजसेवियों ने उखाड़े भांग के पौधे

687

चंबा, 5 जून। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस और समाजसेवियों ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भांग के पौधे उखाड़ कर उन्हें नष्ट कर दिया।
चंबा सदर थाना प्रभारी शकिनी कपूर के नेतृत्व में आज पुलिसकर्मियों, होमगार्डों और क्षेत्र के समाजसेवियों ने एक साथ मिलकर नेशनल हाइवे (एनएच 154 ऐ) शीतला पूल के पास सड़क किनारे लगे हुए भांग के पौधांे को उखाड़ कर नष्ट किया। थाना प्रभारी शकिनी कपूर ने बताया कि वे काफी समय से चंबा में नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वे इस जिले में है तब तक नशे के खिलाफ उनकी लड़ाई व जागरूकता अभियान हमेशा जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का उनका सपना है।
इस अभियान में मुख्य आरक्षी अंग्गत कुमार, गृह रक्षक ओंकार सिंह, पवन कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार,जोगिंद्र पाल, समाजसेवी रमेश शर्मा, हरविंद्र गुलाटी और गोल्डी प्रोथी भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बनी गरीब परिवारों का सहारा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here